अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में एक अज्ञात हमलावर ने अमेरिकी सैन्य अड्डे पर अंधाधुन गोलीबारी करके वहां के छह स्थानीय लोगों की हत्या कर दी। इस हमले में तीन लोग गंभीर रूप से घालय हो गए।
पार्वन प्रांत के गवर्नर की प्रवक्ता वाहिदा शाहकर ने बताया कि मारे गए और घायल लोग गुरूवार को अपने-अपने घर जा रहे थे। इस दौरान बगराम सैन्य अड्डे से 500 मीटर की दूरी पर एक बाइक सवार युवक उन लोगों पर ताबड़तोड गोलियां चला दी। उन्होंने बताया कि हमले में मारे गए और घालय लोग अफगानिस्तान के नागरिक है। ये सभी यहां सफाई का काम करते थे। वहीं हमलावर हमला करने के बाद मौके से फरार हो गया।
इस हमले की जिम्मेदारी अभी तक किसी भी आतंकवादी संगठन ने नहीं ली है, लेकिन तालिबाद और इस्लामिक स्टेट संगठन अफगानिस्तान के उत्तरी इलाकों में काफी सक्रिय है। ऐसे में इस हमले के पीछे इनकी भूमिका का अंदाजा लगाया जा रहा है। इससे पहले नौ अप्रैल को आईएस ने बगराम सैन्य अड्डे पर पांच राॅकेट दागे जाने की जिम्मेदारी ली थी। लेकिन इस हमले में किसी को नुकसान नहीं पहुंचा था। इस हमले के बाद अफगान राष्ट्रीय सुरक्षा बलों ने जांच शुरू कर दी है।