कोरोना वायरस रोज़ नए रिकॉर्ड बनाते जा रहा है। आपको बता दे कि कल एक ही दिन में लगभग 39 हज़ार नए मरीज मिले है।
इन नए मरीजों को मिलाकर अब देश में कुल मरीजों की कुल संख्या 11 लाख के पास पास हो गई है। इनमें से 26,816 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 6 लाख 77 हजार 422 लोग ठीक भी हुए हैं।
कोरोना संक्रमितों की संख्या के हिसाब से भारत दुनिया का तीसरा सबसे प्रभावित देश है और अमेरिका, ब्राजील के बाद कोरोना महामारी से सबसे ज्यादा प्रभावित भारत है।
अमेरिका अभी भी कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित देशों की लिस्ट में सबसे ऊपर है और यहां अबतक 38.33 लाख से ज्यादा लोग संक्रमण के शिकार हो चुके हैं।