2108_AV_MEERUT PLASTIC GODAM AAG_ZAKIR
मेरठ के थाना ब्रह्मपुरी स्थित साईंपुरम इंडस्ट्रियल इलाके में प्लास्टिक के गोदाम में अचानक आग लग गई.भीषण आग देखकर इलाके में हडकंप मच गया.दमकल की कई गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.बता दे कि फायर विभाग के अधिकारी ने बताया की साईंपुरम इलाके में मित्तल एंटरप्राइजेज का प्लास्टिक के कट्टो का गोदाम है.जहां गोदाम में काफी मात्रा में प्लास्टिक के कट्टे भरे हुए थे.अचानक वहां आग लग गई.आग लगने का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है इसकी अभी जांच की जा रही है.