एक ओर वास्तवित नियंत्रण रेखा (एलएसी) और दूसरी ओर लाइन आॅफ कंट्रोल (एलओसी) से सटे केंद्रशासित प्रदेश लद्दाख में रोड कनेक्टिविटी के साथ-साथ संचार नेटवर्क भी मजबूत किया जाएगा। केंद्र सरकार ने यूनिवर्सल सर्विस ऑब्लिगेशन फंड (यूएसओएफ) के तहत लद्दाख में 54 नए मोबाइल टॉवर लगाने के लिए मंजूरी दे दी है।
लद्दाख के सांसद जाम्यांग सेरिंग नामग्याल ने कहा, लद्दाख में मिशन डिजिटल के तहत 54 नए मोबाइल टॉवर लगाए जाएंगे। इनमें नूबरा में 7, लेह में 17, जंस्कार में 11 और कारगिल में 19 मोबाइल टॉवर लगाए जाएंगे। नामग्यान ने कहा कि 54 नए मोबाइल टॉवर की मंजूरी को लेकर उन्होंने केंद्रीय दूरसंचार मंत्री रवि शंकर प्रसाद से फोन पर बात कर केंद्र सरकार का आभार जताया है।