1. हिन्दी समाचार
  2. मनोरंजन
  3. 5 वो फेमस सितारें जिन्होंने शादी के कुछ साल बाद लिया तलाक, तीसरी जोड़ी का नाम सुन हो जाएंगे दंग…

5 वो फेमस सितारें जिन्होंने शादी के कुछ साल बाद लिया तलाक, तीसरी जोड़ी का नाम सुन हो जाएंगे दंग…

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
5 वो फेमस सितारें जिन्होंने शादी के कुछ साल बाद लिया तलाक, तीसरी जोड़ी का नाम सुन हो जाएंगे दंग…

टीवी हो या फिल्म जगत यहां रिश्तें आग की तरह बनते भी है और बिगड़ते भी, ये एक ऐसी दुनिया हैं जहां पर रिश्तें विवादों को भी जन्म देते है।  तो आज हम आपको टीवी जगत की उन जोड़ियों के बारे  में बताएंगे जिनके लव मैरिज करने के डिसीजन को फैन्स ने काफी सराहा था लेकिन कुछ साल बाद ही इन जोड़ियों ने अलग होने का डिसीजन ले लिया।

सबसे पहले बात करते है टेलिविजन जगत की माया की जिसके लाखों दिवाने है। माया यानि जेनिफर विंगेट जिसने साल 2012 में करण सिंह ग्रोवर से शादी की थी। दोनों की जोड़ी को फैंस ने खूब पसंद किया लेकिन शादी के 2 साल बाद ही दोनों ने अलग होने का फैसला ले लिया। इन दोनों की जोड़ी  इंडस्‍ट्री की सबसे ‘क्‍यूट कपल’ की जोड़ी मानी थी। दोनों का तलाक इंडस्ट्री के साथ-साथ फैंस को भी चौंकाने देने वाला लगा ।

छोटे पर्दे में कई ऐसे कपल है जिनकी मुलाकात अपने शो के सेट के दौरान हुई और उसी दौरान नजदीकिया ऐसी बढ़ी की मंडप तक जा पहुंची। जी हां इन्हीं में से एक टीवी कपल रिद्धि डोगरा और राकेश बापट भी है जिनकी ‘मर्यादा लेकिन कब तक?’ के सेट पर मुलाकात हुई जिसके बाद उन्होंने 29 मई 2011 को शादी कर ली थी। लेकिन शादी के 7 साल बाद दोनों ने एक-दूसरे से अलग होने का फैसला ले लिया ।

एक टाइम पर टीवी का जितना पॉपुलर शो ‘कुमकुम’ रहा था उतने ही पॉपुलर हुए थे उस शो के कास्ट जिनमें शो के लीड एक्टर्स सचिन और जूही परमार थे जिनकी मुलाकात सीरियल कुमकुम के सेट पर ही हुई । और शो के पाँच महीने बाद दोनों एक -दूसरे को डेटिंग करने लगे थे। फिर उसके बाद दोनों साल 2009 में शादी के बंधन में बंधे और साल 2013 में जूही ने बेटी को जन्म दिया और कुछ सालों के बाद दोनों अलग हो गए ।

टीवी जगत की सबसे चर्चित बहु में शुमार रश्मि देसाई के लाखों दिवाने हैं रश्मि अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर काफी ज्यादा सुर्खियों में रहती है। शो के सेट से डेटिंग की शुरुआत से लेकर शादी के मंडप तक का सफर रश्मि ने नंदीश संधू के साथ तय किया। शो ‘उतरन’ के सेट पर  दोनों के बीच अफेयर शुरू हुआ और फिर दोनों ने साल 2012 में शादी कर ली। लेकिन, दोनों की शादी लंबे समय तक नहीं चल पायी और जल्द ही दोनों के शादीशुदा जिंदगी में परेशानियों के दौर शुरू हो गए और 4 साल में ही दोनों ने एक-दूसरे से अलग होने का फैसला ले लिया।

डेलनाज ईरानी भले ही अब टीवी जगत में ना दिखायी देती हो लेकिन एक समय ऐसा था कि डेलनाज ईरानी ने छोटे पर्दे पर अपनी धाक जमा रखी थी। डेलनाज और टीवी अभिनेता राजीव पॉल की मुलाकात साल 1993 में एक फेमस शो परिवर्तन के सेट पर हुई थी । दोनों ने एक-दूसरे को डेट करने के बाद शादी का फैसला कर लिया लेकिन उसके बाद साल 2010 में कपल अलग हो गया और 2013 में इनका तलाक हो गया। डेलनाज ईरानी ने अपने तलाक की वजह चीटिंग बताई थी।

 

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...