1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. कासगंज में बरसात से पहले 40 नये तालाबों की खुदाई होगी

कासगंज में बरसात से पहले 40 नये तालाबों की खुदाई होगी

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
कासगंज में बरसात से पहले 40 नये तालाबों की खुदाई होगी

गर्मियों को देखते हुए बरसात से पहले ही प्रशासन ने मनरेगा योजना को और धार दे दी है। कोरोना से बचाव को लागू लॉकडाउन में खाली बैठे ग्रामीण मजदूरों को गांव में ही रोजी रोजगा का इंतजाम कर दिया है। मनरेगा से प्रशासन 40 तालाबों की खुदाई का काम कराने में लगा है। जिससे बरसात के समय नये तालाब पानी से भरे हुए होंगे और जल संचय भी होगा।

मनरेगा के तहत जनपद के सातों विकास खंडों में 40 तालाबों की खुदाई के प्लान पर काम चल रहा है। इसमें रोजाना 14 से 15 हजार मजदूर काम कर रहे हैं।

मनरेगा के तहत काम करने वालों को गांव में ही भरपूर काम दिलाने के लिए प्रशासन ने 51 करोड़ रुपये का बजट प्राविधान कर दिया है। जिससे काम करने वाले जॉब धारक को रुपये की भुगतान समय से हो सकेगा। इनके लिए हर सप्ताह में बैंक खाते में भुगतान की व्यवस्था कर दी गई है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...