दुनिया वैश्विक महामारी कोरोना के कहर से लगातार जूझ रही है। इस वायरस से मरने वालों की संख्या तीन लाख 24 हजार से ज्यादा हो गई है और संक्रमितों की संख्या 49 लाख 86 हजार से ज्यादा हो गई है। जबकि 19 लाख 58 हजार से ज्यादा लोगों ने कोरोना को मात दी है। दुनिया में सबसे ज्यादा प्रभावित देश अमेरिका में मृतकों की संख्या 93 हजार को पार कर गई है और 15 लाख 70 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित हैं।
वहीं, अमेरिका में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस की वजह से 1561 लोगों की मौत हो गई है।
पूरी दुनिया में एक दिन में सामने आए सबसे अधिक मामले: डब्ल्यूएचओ
डब्ल्यूएचओ ने कहा है कि पूरी दुनिया में कोरोना के एक दिन में सबसे अधिक मामले बीते मंगलवार को दर्ज किए गए हैं। बता दें कि मंगलवार को 24 घंटे में दुनियाभर में कुल 106,000 मामले सामने आए थे। डब्ल्यूएचओ ने कहा है कि यह संख्या चीन में कोरोना वायरस फैलने के बाद अब तक एक दिन में सामने आए मामलों की सबसे अधिक संख्या है।