बिजनौर के धामपुर थाना क्षेत्र में बीते कई दिनों से जारी विरोध प्रदर्शन का दौर अब खत्म हो गया है.आरोप है कि यहां एक विशेष धर्म के युवकों ने दूसरे धर्म की युवती को बहला-फुसलाकर भगा ले गया था. जिसके बाद युवती की बरामदगी को लेकर तमाम हिंदू संगठन के लोग आए दिन धामपुर में धरना प्रदर्शन कर रहे थे.वहीं मामले का खुलासा करते हुए एसपी ग्रामीण ने बताया कि युवक और युवती दोनों को शेरकोट इलाके से बरामद किया गया है.वहीं युवती की बरामदगी के बाद अब हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने भी अपना धरना समाप्त कर दिया है.