सुशांत सिंह राजपूत मामले में सुप्रीम कोर्ट ने अपना फैसला सुना दिया है.फैसले में बिहार में दर्ज की गई एफआईआर को सही ठहराया गया.साथ ही यह पूरा मामला अब सीबीआई को सौंप दिया गया है.सुशांत मामले की जांच अब सीबीआई करेगी.इस फैसले को लेकर बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने अपनी प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए कहा कि मैं खुश हूं आज अन्याय के खिलाफ न्याय की जीत हुई है यह सत्य की जीत है.130 करोड़ देशवासियों की जीत है.उन्होंने कहा कि सु्प्रीम कोर्ट का फैसला सर्वमान्य होगा.आज तक मैंने सुना था कि न्यायाधीश भगवान का रूप होते हैं, आज मैंने देख लिया. मैं न्यायाधीश को सैल्यूट नहीं बल्कि इस फैसले के लिए साष्टांग प्रणाम करता हूं.गुप्तेश्वर पांडे ने ये भी कहा कि बिहार पुलिस को मुंबई पुलिस ने जिस तरह से क्वारंटीन किया वह गलत था.देशवासियों के मन में इस फैसले से सर्वोच्च न्यायालय ने लोकतंत्र के प्रति आस्था मजबूत की है.वहीं शिवसेना नेता संजय राउत के बयानों पर गुप्तेश्वर पांडे ने कहा किसी भी राजनीतिक व्यक्ति के आरोप का जबाव देना मेरे लिए उचित नहीं.सुप्रीम कोर्ट ने प्रमाणित कर दिया कि हम लोगों ने जो स्टैंड लिया वो सही था. कुछ लोगों को बेचैनी थी और छटपटाहट रही होगी कि कहीं उनकी पोल न खुल जाए.