मायावती पर टूटा दुखों का पहाड़ योगी, प्रियंका, अखिलेश ,चंद्रशेखर आज़ाद ने जताया शोक
बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती के पिता प्रभुदयालका जी का आज 95 साल कि उम्र मै निधन हो गया। इस की जानकारी पार्टी के महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा ने दी।
आप को बता दे तो प्रभुदयाल जी अपने परिवार के साथ अपने दिल्ली आवास मै रहते थे। जैसे ही यह दुख़द समाचार मिलते ही सभी ने शोक प्रकट किया।
समाचार मिलने के बाद समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने अपने ट्विटर अकउंट से लिखा कि सुश्री मायावती जी के पिता जी के देहावसान पर भावभीनी श्रद्धांजलि!
सुश्री मायावती जी के पिता जी के देहावसान पर भावभीनी श्रद्धांजलि!
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) November 19, 2020
इस के साथ ही यूपी के वर्तमान मै मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी दुःख जताया है।
उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री सुश्री मायावती जी के पिता श्री प्रभु दयाल जी का निधन अत्यंत दुःखद है।
मेरी संवेदनाएं सुश्री मायावती जी तथा शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं।
प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान प्रदान करें।
ॐ शांति!
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) November 19, 2020
इस के साथ ही भीम आर्मी चीफ और आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आज़ाद ने भी दुःख जताते हुए लिखा कि बसपा सुप्रीमो व पूर्व मुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश बहन कुमारी मायावती जी के पिता श्रद्धेय प्रभुदयाल जी के निधन की खबर अत्यंत ही दुखद है। दुख की इस घड़ी में मैं परिवार के साथ हूँ।
बसपा सुप्रीमो व पूर्व मुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश बहन कुमारी मायावती जी के पिता श्रद्धेय प्रभुदयाल जी के निधन की खबर अत्यंत ही दुखद है। दुख की इस घड़ी में मैं परिवार के साथ हूँ। विनम्र आदरांजलि। @Mayawati
— Chandra Shekhar Aazad (@BhimArmyChief) November 19, 2020
विनम्र आदरांजलि। प्रियंका गाँधी ने अपने ट्विटर अकउंट से लिखा कि सुश्री मायावती जी के पिताजी श्री प्रभुदयाल जी के निधन का दुखद समाचार मिला। ईश्वर उन्हें श्रीचरणों में स्थान दें एवं शोकाकुल परिवार को दुख सहने की शक्ति दें।
सुश्री @Mayawati जी के पिताजी श्री प्रभुदयाल जी के निधन का दुखद समाचार मिला।
ईश्वर उन्हें श्रीचरणों में स्थान दें एवं शोकाकुल परिवार को दुख सहने की शक्ति दें।
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) November 19, 2020
इस के अलावा भी देश भर के तमाम नेताओ और लोगो ने श्री प्रभुदयाल जी के निधन का दुख जताया है। अभी तक मिली जानकारी के अनुसार प्रभुदयाल जी का अंतिम संस्कार दिल्ली मै ही किया जायगा।