1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. योगी सरकार बरसों पुराने व अनुपयोगी कानून खत्म करने की तैयारी

योगी सरकार बरसों पुराने व अनुपयोगी कानून खत्म करने की तैयारी

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
योगी सरकार बरसों पुराने व अनुपयोगी कानून खत्म करने की तैयारी

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार बरसों पुराने व अनुपयोगी कानून खत्म करने जा रही है। इसमें 100 साल पुराने नियम कानून शामिल हैं। आम जनता को भी नियम-कानून कम होने से राहत मिलेगी। यह सारी कवायद केंद्र सरकार के निर्देश पर की जा रही है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यह काम करने का जिम्मा औद्योगिक विकास विभाग को दिया है।

आपको बता दें केंद्र सरकार का निर्देश है कि अनुपयोगी अधिनियम, नियम कानून की समीक्षा कर उनको समाप्त किया जाए। नीति आयोग ने इस संबंध में गाइडलाइंस जारी की है। यूपी शिड्यूल्ड कॉमोडिटीज से जुड़े चार आदेश हैं।

इनको भी विलय किया जा सकता है। यूपी कैरोसीन कंट्रोल आर्डर 1962, यूपी सेल्स आफ मोटर स्पि्ट , डीजल आयल, एंड अल्कोहल टैक्सेशन एक्ट के तहत होने वाला काम कुछ विभाग दूसरे विभाग के जिम्मे है।

औद्योगिक विकास विभाग ने विभागों से पूछा था कि नियम वर्तमान में लागू है या नहीं। क्या इसे खत्म किया जा सकता है या किसी अन्य कानून अधिनियम में विलय किया जा सकता है। एक दर्जन विभागों ने जवाब भेज दिया है। माना जा रहा है कि करीब 50 से ज्यादा कानून खत्म हो जाएंगे

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...