1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. कोरोना कर्फ्यू में योगी सरकार ने दी ढील, अब रात 11 बजे तक खुल सकेंगे बाजार, गाइडलाइन का सख्ती से होगा पालन

कोरोना कर्फ्यू में योगी सरकार ने दी ढील, अब रात 11 बजे तक खुल सकेंगे बाजार, गाइडलाइन का सख्ती से होगा पालन

सीएम योगी आदित्यनाथ की कोरोना के खिलाफ नीति और रणनीति का परिणाम है कि सूबे में महामारी पूरी से कंट्रोल में आ गई है। जिसको देखते हुए योगी सरकार ने नाइट कर्फ्यू में एक घंटे की और ढ़ील दे दी है। पहले नाइट कर्फ्यू का समय़ रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक था। अब सरकार के एक घंटे और ढ़ील देने के बाद रात 11 बजे से सुबह 6 बजे तक रहेगा।

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
कोरोना कर्फ्यू में योगी सरकार ने दी ढील, अब रात 11 बजे तक खुल सकेंगे बाजार, गाइडलाइन का सख्ती से होगा पालन

रिपोर्ट: सत्यम दुबे

लखनऊ: सीएम योगी आदित्यनाथ की कोरोना के खिलाफ नीति और रणनीति का परिणाम है कि सूबे में महामारी पूरी से कंट्रोल में आ गई है। जिसको देखते हुए योगी सरकार ने नाइट कर्फ्यू में एक घंटे की और ढ़ील दे दी है। पहले नाइट कर्फ्यू का समय़ रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक था। अब सरकार के एक घंटे और ढ़ील देने के बाद रात 11 बजे से सुबह 6 बजे तक रहेगा।
आपको बता दें कि योगी सरकार ने अपने  आदेश में साफ कहा है कि, अन्य कोविड प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन करना जारी रहेगा, जिसमें मास्क पहनना, सैनिटाइजर का उपयोग करना और सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखना शामिल है। सरकार की तरफ से नया आदेश सिनेमा हॉल और मल्टीप्लेक्स मालिकों और अस्पतालों से जुड़े लोगों द्वारा कर्फ्यू के घंटों में ढील देने की मांग के बाद आया है।
सीएम योगी ने कोरोना प्रोटोकाल का सख्ती बरतने करने को कहा है। सीएम योगी ने लापरवाही पर कार्रवाई करने का निर्देश दिए हैं। मौजूदा वक्त में यूपी में एक्टिव कोरोना मामलों की संख्या 227 रह गई है। सीएम ने कहा कि यह सतर्कता और सावधानी बरतने का समय है। थोड़ी सी लापरवाही महामारी को बढ़ाने का कारक बन सकती है।

वहीं राज्य के स्वास्थ्य विभाग के ऑकड़े को माने तो, सोमवार को सूबे में 12 नए मामले सामने आए। बुलेटिन जारी कर बताया गया कि ये 12 कोरोना के मामले जालौन, बदायूं से दो-दो, लखनऊ, गौतम बौद्ध नगर, गोरखपुर, कन्नौज, आजमगढ़, लखीमपुर खीरी, मुरादाबाद और अमेठी से एक-एक मामले की सूचना मिली है। इसमें कोई ताजा मौत नहीं हुई है।

इसके साथ ही सोमवार को यूपी में कोरोना वैक्सीन की 31.67 लाख से ज्यादा डोज दीं गईं, जिसके साथ ही यहां कुल 8 करोड़ से ज्यादा लोग कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीन लगवा चुके हैं। सोमवार को 1.03 लाख डोज के साथ जिलों में लखनऊ शीर्ष पर रहा। इसके बाद सीतापुर (91,553), प्रयागराज (82,907), बरेली (80,598) और कुशीनगर (73,039) का स्थान है। सोमवार को लखनऊ एक दिन में 1 लाख से अधिक लोगों को वैक्सीन लगाने वाला राज्य का पहला जिला बन गया।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...