पुरे देश में तेजी से फ़ैल रही कोरोना महामारी से बॉलीवुड से लेकर टीवी इंडस्ट्री भी दहल चुकी है। जानकारी के अनुसार टीवी के लोकप्रिय धारावाहिक ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में मनीष गोयनका का किरदार निभाने वाले अभिनेता सचिन त्यागी का कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। इस शो की शूटिंग रोजाना की तरह सोमवार को भी सुबह 10 बजे शुरू की गई शूटिंग के दौरान अभिनेता सचिन त्यागी को बुखार आने लगा तब उनका कोरोना जांच किया गया लेकिन जैसे ही जांच की रिपोर्ट सामने आई तो फौरन शूटिंग बंद कर दी गई। सचिन के अलावा जब शो में काम कर रहे दूसरे कर्मचारियों और कलाकारों ने भी अपना कोरोना टेस्ट करवाया तो उनमें से कई दूसरे लोग भी इस वायरस से संक्रमित पाए गए हैं।