1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. उत्तरप्रदेश की इस बच्ची के नाम की क्यों है इतना चर्चा, जानिये

उत्तरप्रदेश की इस बच्ची के नाम की क्यों है इतना चर्चा, जानिये

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
उत्तरप्रदेश की इस बच्ची के नाम की क्यों है इतना चर्चा, जानिये

रिपोर्ट: नंदनी तोदी
आगरा: हर कोई अपने बच्चे का नाम कुछ हटकर रखता है। ऐसा ही हुआ था कुछ वक्त पहले जब एक बच्ची का नाम ‘कोरोना’ रखा गया था, जो उस वक्त चर्चा का केंद्र बन गया था। एक बार फिर ऐसे ही खबर सामने आई है जिसे सुनकर आप भी इसकी वजह चौंक जायेंगे।

दरअसल, आगरा की रहने वाली कुसमा बघेल ‘जीएनएम’ की परीक्षा देने के लिए 17 फरवरी को मध्यप्रदेश के बैतूल गई थीं। वो गर्भवती भी थीं। उसको अचानक बैतूल में 18 फरवरी को लेबर पेन शुरू हुआ जिसके बाद उसे फौरन जिला अस्पताल में भर्ती किया गया जहां कुसमा ने एक बेटी को जन्म दिया। दिलचस्प बात ये है कि बच्ची को जन्म देने के दूसरे ही दिन यानी 19 फ़रवरी को उसका प्रेक्टिकल एग्जाम था जी कुसमा देने भी गईं।

सवाल ये है कि इस बच्ची का ऐसा क्या नाम रखा गया जिसे लेकर सभी इतने खुश हो गए। क्योंकि बैतूल में कुसमा ने बच्ची को जन्म दिया और साथ ही उसका एग्जाम भी काफी अच्छा हु ऐसी ख़ुशी में बच्ची का नाम बैतूल ही रख दिया गया।

परिवार द्वारा रखा गया ये नाम इतना ख़ास इसीलिए है क्योंकि पहले से मध्यप्रदेश में एक बैतूल है तो एक दूसरा अब उत्तरप्रदेश के आगरा में।

आपको बता दें, कुसमा को सुरक्षित डिलीवरी और उसे पेपर देने के लिए हर तरह की स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए जिला अस्पताल के स्टाफ ने काफी मेहनत की है। अब क्योंकि कुसमा की इन खुशियों को ध्यान में रखते हुए उसकी बेटी का नाम बैतूल रखा गया तो अस्पताल का स्टाफ सहित पूरा जिला इस फैसले पर गर्व महसूस कर रहा है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...