गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को गोरखपुर महोत्सव के समापन समारोह में भाग लेने के साथ-साथ मकर संक्राति के अवसर पर गोरक्षपीठाधीश्वर की परंपरा निभाने गोरखपुर पहुंचे। बुधवार सुबह सीँएम योगी ने जनकल्याण संकल्प के साथ गुरु गोरखनाथ मंदिर स्थित अपने आवास पर रुद्राभिषेक किया। जिसका अनुष्ठान मंदिर के पुरोहि रामानुज त्रिपाठी के नेतृत्व में श्रीगोरक्षनाथ संस्कृत विद्यालय के आचार्यों ने संपन्न किया।
सीएम योगी का गोरखपुर में दिनचर्या परंपरागत रही। अपने आवस से निकलने के बाद गुरु गोरखनाथ के दरबार में हाजिरी लगाई। जहां सीएम ने विधि-विधान से गुरु गोरखनाथ की पूजा अर्चना की। उसके बाद सीएम अपने गुरु ब्रह्मलीन महंत अवैद्यनाथ के समाधि स्थल पर जाकर आशीर्वाद लिया। उसके बाद सीएम ने मंदिर परिसर का भ्रमण किया और जरुरी निर्देश भी दिये। जिसके बाद गोशाला का भ्रमण किया, और मिलने आये लोगो से मुलाकात की।
सीएम योगी के गोरखपुर पहुंचने के बाद भगवान गणेश की वंदना की गई, जिसके बाद भोलेनाथ की पूजा की गई, फिर शुरु हुआ रुद्राभिषेक का अनुष्ठान, जिसको संपन्न होने में तकरीबन एक घंटे का वक्त लगा।