1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. गैंगस्टर विकास दुबे से जुड़ी 200 अहम फाइलें आखिर कहां गायब ?

गैंगस्टर विकास दुबे से जुड़ी 200 अहम फाइलें आखिर कहां गायब ?

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
गैंगस्टर विकास दुबे से जुड़ी 200 अहम फाइलें आखिर कहां गायब ?

गैंगस्टर विकास दुबे से जुड़ी 200 अहम फाइलें आखिर कहां गायब ?

कानपुर के बहुचर्चित बिकरू कांड के मुख्य आरोपी रहे कुख्यात विकास दुबे से जुड़ी फाइलें कानपुर कलेक्ट्रेट से गायब हो गई हैं। बताया जा रहा है कि ये फाइलें विकास दुबे के ऑर्म्स लाइसेंस से जुड़ी हुई थीं।

गायब फाइलों का नंबर 131 से 330 तक बताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि कानपुर के डीएम ने इस मामले में कोतवाली में एफआईआर भी दर्ज करा दी गई है।

वहीं, इस विभाग से जुड़े बाबू विजय रावत के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज कराई गई है।

कानपुर के बिकरू गांव में विकास दुबे को पकड़ने गई पुलिस टीम पर हमला कर दिया गया था। इस हमले में सीओ समेत आठ पुलिसकर्मी शहीद हो गए थे।

घटना के बाद विकास दुबे फरार हो गया था। पुलिस ने एक-एक करके पहले उसके गुर्गों को एनकाउंटर में ढेर किया और कुछ को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजा। विकास दुबे एमपी के उज्जैन में पकड़ा गया।

कानपुर पुलिस उसे वापस ला रही थी। रास्ते में गाड़ी का एक्सीडेंट हुआ और विकास दुबे ने भागने की को​शिश की। इस दौरान पुलिस ने एनकाउंटर में उसको भी मार गिराया।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...