1. हिन्दी समाचार
  2. मनोरंजन
  3. जब स्टेज पर डांस करते हुए सपना चौधरी हुई Oops मोमेंट का शिकार, फिर क्या हुआ…, देखिए VIDEO

जब स्टेज पर डांस करते हुए सपना चौधरी हुई Oops मोमेंट का शिकार, फिर क्या हुआ…, देखिए VIDEO

By: Amit ranjan 
Updated:
जब स्टेज पर डांस करते हुए सपना चौधरी हुई Oops मोमेंट का शिकार, फिर क्या हुआ…, देखिए VIDEO

मुंबई : हरियाणवी सेशेंसन सपना चौधरी भले ही इन दिनों स्टेज परफॉर्मेंस में कम नजर आ रही हो, लेकिन उनके फैंस आज भी उनके हर परफॉर्मेंस के दीवाने हैं। सोशल मीडिया पर आए दिन सपना के पुराने वीडियो वायरल होते रहते हैं। इसी बीच अब उनका एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसमें स्टेज पर नाचते-नाचते सपना चौधरी के साथ कुछ ऐसा होता है (Oops moment with Sapna Choudhary) जिसकी आपने कभी कल्पना भी नहीं की होगी।

गजब अंदाज में खुद को संभाला

इस वीडियो में देसी क्वीन सपना चौधरी (Haryanvi Dance Video) अपने ही अंदाज में बिंदास डांस करती नजर आ रही हैं। डांस करते हुए उन्होंने कमाल के डांस मूव्स तो दिखाए ही हैं। इसके साथ ऐसा जज्बा दिखाया है कि लोग उनकी तारीफ करते नहीं थकेंगे। इस वीडियो डांस करते हुए  में सपना का बैलेंस बिगड़ता है और वह गिर जाती हैं। इसके बाद जो हुआ उसे देख आप भी सपना के कायल हो जाएंगे। देखिए ये VIDEO…

गजब की फुर्ती

इस वीडियो में हम देख सकते हैं कि बीच डांस में सपना कैसे गिरती हैं और जैसे ही ऑडिएंस उनकी फिक्र जताती है उसी पल सपना तुरंत उसी फुर्ती से अपने डांस को जारी रखती हैं। इस बात पर उनके दर्शक तालियों के साथ उनकी हौसला-अफ्जाई करते हैं।

दिए हैं कई हिट गाने

बता दें कि सपना चौधरी ने हरियाणवी गीतों को पूरे देश में पहचान दिलाई है। आज सालों बाद भी उनके कई हिट गाने लोगों की जुबान पर बने हुए हैं। उन्होंने तेजी आंख्यां का यो काजल, गजबन पाणी, सूलफा, छोरी बिंदास, इंग्लिश मिडियम पढ़ी, तेरी नाची नाचूं सू जैसे सुपरहिट डांस नंबर दिए हैं। इसके बाद वह ‘बिग बॉस’ का हिस्सा भी बनीं और फिल्म ‘दोस्ती के साइड इफेक्ट्स’ से बॉलीवुड में कदम भी रखा।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...