1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. पश्चिम बंगालः तृणमूल नेता की अज्ञात बदमाशों ने की गोली मारकर हत्या

पश्चिम बंगालः तृणमूल नेता की अज्ञात बदमाशों ने की गोली मारकर हत्या

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
पश्चिम बंगालः तृणमूल नेता की अज्ञात बदमाशों ने की गोली मारकर हत्या

पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना में तृणमूल कांग्रेस के नेता आमिर अली खान की अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस के मुताबिक बदमाशों ने मौके से भागते वक्त एक बम भी फेंका जिससें तीन अन्य लोग भी घायल हो गए।

सूत्रों के मुताबिक हमला तृणमूल कांग्रेस के भीतर चल रहे मतभेद कारण हुआ है। दरअसल, टीएमसी के युवा मोर्चा और मुख्य पार्टी के बीच इलाके में नेतृत्व संभालने को लेकर आपस में टकरार चल रही है। घटना के बाद कई स्थानीय लोगों ने युवा टीएमसी नेता के घर तोड़फोड़ की है।

पुलिस ने मौके से देशी बम बरामद किए है। हालांकि स्थानीय तृणमूल नेताओं ने इस हत्या में शामिल होने से इनकार किया और मतभेद के आरोप को खारिज कर दिया। इन लोगों ने विपक्षी दलों पर हमला करवाने का आरोप लगाया है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...