टीम इंडिया में धोनी की वापसी को लेकर लगातार चर्चाए हो रही है फैंस को लगता है कि आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करके धोनी की टीम इंडिया में वापसी हो सकती है, लेकिन इसी बीच टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज और भारत के घरेलू क्रिकेट में रनों का अंबार लगाने वाले वसीम जाफर ने पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को लेकर एक अलग राय रखी है।
अपने ट्विटर अकाउंट के जरिए जाफर ने कहा है कि, अगर धोनी फिट रहे और फॉर्म में रहे तो वो टी-20 वर्ल्डकप में भारतीय मिडिल ऑर्डर और बतौर विकेटकीपर काफी अहम होंगे। धोनी के टीम में रहने से केएल राहुल और ऋषभ पंत से दबाव हटेगा और बाए हाथ के बल्लेबाज के रूप में पंत को भी मौका मिल सकता है।
हाल ही में इससे पहले टीम इंडिया के पूर्व धाकड़ बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने अपने एक बयान में कहा था, आईपीएल के 13वें सीजन में अच्छे प्रदर्शन के बाद भी धोनी की टीम इंडिया में वापसी असंभव है।