श्रीलंका ने 2011 विश्व कप फाइनल में अपनी हार की जांच अब शुरू की है। दरअसल सरकार के मंत्री महिंदानंदा अलुथगामगे ने आरोप लगाए है कि श्रीलंका ने अप्रैल 2011 में फाइनल मैच जानबूझकर हारा था।
इसी बाबत पूर्व कप्तान और 2011 में चीफ सिलेक्टर रहे अरविंद डी सिल्वा से 6 घंटे पूछताछ हुई। ओपनर उपुल थरंगा से सवाल जवाब हुए।
महिंदानंद ने श्रीलंकाई क्रिकेट बोर्ड को एक लिस्ट सौंपी थी। 9 पन्नों में उन्होंने ऐसे 24 कारण दिए थे जिसकी वजह से उन्हें ऐसा लगता है की मैच फिक्स था।
आपको बता दे, संगकारा और जयवर्धने जैसे श्रीलंका के कई पूर्व खिलाड़ी महिदानंद के आरोपों को खारिज कर चुके हैं।