रिपोर्ट -अतुल विश्वकर्मा
यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के लिए गाजियाबाद और नोएडा के अलग-अलग मतान केंद्रों पर लोगों पहुंचने लगे हैं। सुबह 7 बजे से ही युवाओं मतदाताओं की लाइन लगना शुरू हो गई है। मतदान केंद्रों पर धीरे-धीरे वोटर्स की संख्या बढ़ने लगी है। कोरोना गाडलाइन के बीच सभी केंद्रों पर मतदान हो रहा है।
गौतमबुद्ध नगर में 8.33 फीसदी मतदान
यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के लिए गौतमबुद्ध नगर की 3 विधानसभा सीटों पर पहले चरण में चुनाव हो रहा है। गौतमबुद्ध नगर जिले में नोएडा दादरी और जेवर विधानसभा सीट पर सुबह 7 बजे से 9 बजे तक का वोट प्रतिशत जारी कर दिया गया है। गौतमबुद्ध नगर में 8.33 फीसदी मतदान हो चुके है।
गजियाबाद में 7.37 प्रतिशत मतदान
यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के लिए गाजियाबाद जिले की 5 विधानसभा सीटों पर पहले चरण में चुनाव हो रहा है। जिले की लोनी, मुरादनगर, साहिबाबाद, मोदीनगर और गाजियाबाद विधानसभा सीट पर सुबह 7 बजे से 9 बजे तक का वोट प्रतिशत जारी कर दिया गया है। गजियाबाद में 7.37 प्रतिशत मतदान हो चुका है।