1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. विकासनगर: गैस एजंसी की लापरवाही से लगी गैस गोदाम पर भीड़

विकासनगर: गैस एजंसी की लापरवाही से लगी गैस गोदाम पर भीड़

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
विकासनगर: गैस एजंसी की लापरवाही से लगी गैस गोदाम पर भीड़

विकासनगर के सहसपुर गैस एजंसी की लापरवाही के कारण आज सुबह गैस गोदाम पर भीड़ इकट्ठा हो गई। इस दौरान गैस गोदाम बंद था और गैस सप्लाई करने वालें व एजंसी कर्मचारियों का भी फोन बंद मिला।

आज सवेरे जब लोग गैस लेने के लिये एजंसी व गोदाम पहुंचे तो आक्रोशित हुए लोगों का कहना था कि एक तरफ सरकार लोगों को ऐहतियात करने को कह रही है दूसरी ओर गैस एजंसी शासन के निर्देशों की धज्जियाँ उड़ा रही है। कहा जा सकता है कि शासन संक्रमण रोकने के लिए एड़ी छोटी का ज़ोर लगा रही है किंतु एजेंसी गैस की सप्लाई के लिए लोगों को इकट्ठा करने का काम करती है।

सवाल यह उठता है कि अगर तमाम तरह की चीजों की होम डिलिवरी हो सकती है तो गैस की होम डिलिवरी क्यूं नहीं हो सकती शासन प्रशासन को चाहिए कि वह गैस की आपूर्ति घर पर कराने का निर्देश एजंसी को दे जिससे लोग गैस लेने के लिये इकट्ठा ना हों। अन्यथा शासन के संक्रमण पर काबू करने की कोशिशों की ऐसे गैस एजंसी हवा निकालें और कोई अनहोनी हो जाए लोगों में भी इस बात को लेकर खासा रोष व्याप्त है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...