{ वाराणसी से मदन मोहन शर्मा की रिपोर्ट }
पूरा देश एकजुट होकर कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई लड़ रही है जिसमे समाजसेवी संस्थाये,व्यक्तिगत भागीदारी पूरे जोशो-खरोश के साथ सरकार का साथ दे रहे है।
ऐसे कोरोना के संक्रमण को ब्रेक-डाउन करने के लिए जिला प्रशासन ने ‘वार्ड क्लिनिक’ नामक एक मुहिम छेड़ी है। यह मुहिम दो भागो में चलाया जाएगा जिसमे पहले चरण में शहरी इलाकों के लोगो को स्वास्थ्य परीक्षण किया जाएगा।
वार्ड फ्लू क्लिनिक परीक्षण के सचल दस्ते में एक चिकित्सक के अलावा पैरामेडिकल स्टाफ के अलावा जरुरत की औषधियां होंगी। शहरी क्षेत्रों में वार्ड फ्लू क्लिनिक की 45 टीमें तकरीबन 4 से 5 हजार लोगों का परीक्षण करने का लक्ष्य रखा गया है।
इस दौरान जिला मजिस्ट्रेट ने बताया कि शहर में कोरोना पॉजिटिव की संख्या में इजाफा को देखते हुए आज से जिले में और भी सख्ती से कदम उठाए जा सकने की भी बात कही।
आपको ये बताते चले कि शहरी क्षेत्र के वार्डो में परीक्षण के बाद ग्रामीण क्षेत्रो में भी लोगो के स्वास्थ का परीक्षण किया जाएगा।