कोरोना टीकाकरण 16 जनवरी से पूरे देश में एक साथ शुरू हो रहा है। पुणे से सोमवार की सुबह देश भर में कोरोना वैक्सीन भेजी गयी है। बुधवार को कोरोना वैक्सीन वाराणसी पहुँच चुकी है। वैक्सीन लाल बहादुर शास्त्री एयरपोर्ट से पंडित दीन दयाल उपाध्याय जिला राजकीय चिकित्सालय में बनी कोल्ड चेन तक सुरक्षित पहुंच चुकी है।
बता दें कि वाराणसी में कोरोना वैक्सीन के टीकाकरण अभियान में 16 जनवरी से शुरू हो रहे पहले चरण में 12,700 स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों को वैक्सीनेशन के लिए चयनित किया गया है।
इसमें नर्स, डॉक्टर, वार्ड बॉय शामिल हैं। यह वो लोग हैं जो कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में फ्रंट लाइन वॉरियर हैं और वार्ड के अंदर रहकर संक्रमितों का इलाज कर रहे हैं।
कोरोना वायरस से अभी तक वाराणसी जनपद में 21684 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। पहले चरण में फ्रंट लाइन वॉरियर्स को यह वैक्सीन लगायी जाएगी। इसके बाद पुलिस और अन्य वॉरियर का नंबर आएगा। प्रशासन ने इसके लिए तैयारियां पूरी कर ली हैं।