वाराणसी जिले में कोरोना संक्रमण का दायरा दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है। पिछले 2 दिनों में 75 नए मरीज मिलने के बाद शनिवार को भी सुबह 11 बजे तक नौ और मरीजों में कोरोना की पुष्टि हुई है।
वहीं, प्रदेश में 55 घंटे का लॉकडाउन से फिर से लगाया गया है। जिससे कोरोना संक्रमण को रोकने में मदद मिल सके।
आपको बता दे कि शुक्रवार रात 10 बजे से 13 जुलाई सुबह पांच बजे तक फिर से लॉकडाउन लगा दिया गया है। इस दौरान जिलाधिकारी वाराणसी ने भी गाइडलाइन जारी कर दी हैं।
गाइडलाइन के अनुसार पाबंदी के दौरान प्रातः सात बजे से दस बजे तक ब्रेड, दूध, सब्जी की दुकानें तथा सुबह दस बजे से दोपहर दो बजे तक दवाई की दुकानों को खोले जाने की अनुमति दी गई है।
जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने बताया कि शासन द्वारा कोविड-19 की वर्तमान स्थिति की समीक्षा उपरान्त इसके प्रभावी नियंत्रण हेतु दस जुलाई की रात्रि दस बजे से 13 जुलाई की सुबह पांच बजे तक प्रतिबंधों को लागू किया गया है।