{ वाराणसी से मदन मोहन की रिपोर्ट }
सारनाथ थानाक्षेत्र के पंचक्रोशी मार्ग स्थित एक मकान से अवैध रूप से शराब बेचने की मिल रही सूचना पर सारनाथ थानाध्यक्ष ने मारा छापा।
छापेमारी में मौके पर पर मौजूद भेलूपुर थाना में तैनात कांस्टेबल प्रमोद व प्रवीन शुक्ला समेत दो हिरासत में लिया व उनके कब्जे से शराब बरामद की गई।
पकड़े गए कांस्टेबल की निशानदेही पर हुकुलगंज स्थित एक मकान में बने गोदाम पर आबकारी विभाग और पुलिस ने सयुक्त रूप से छापा मारा।
लॉक डाउन में शराब की दुकान बंद है लेकिन यहां शराब की बिक्री की जा रही थी आबकारी विभाग द्वारा स्टॉक का मिलान किया जा रहा है।
मौके पर एसपी सिटी दिनेश कुमार सिंह, एडीएम सिटी विनय कुमार जिला आबकारी अधिकारी करुणेंद्र सिंह,एएसपी कैन्ट मोहम्द मुस्ताक जिला जेल प्रभारी राजकुमार पांडेय सहित कैन्ट थाना की फोर्स मौजूद रही ।