1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. वाराणसी अपराधीयो के हौसले बुलंद, एमपी पुलिस पर जानलेवा हमला

वाराणसी अपराधीयो के हौसले बुलंद, एमपी पुलिस पर जानलेवा हमला

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
वाराणसी अपराधीयो के हौसले बुलंद, एमपी पुलिस पर जानलेवा हमला

वाराणसी : धोखाधड़ी और ठगी के मामले में दबिश देने आए मध्य प्रदेश की पुलिस पर शिवपुर थाने से महज 100 मीटर की दूरी पर आरोपी के परिजनों ने घेरेबंदी कर हमला कर दिया।

दरअसल मध्यप्रदेश पुलिस के चार जवान सिंगरौली में आईपीसी की धारा 420 में वांछित आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए दबिश दी थी। वांछित आरोपी समेत 5 अन्य लोगो पर प्राइवेट सेक्टर में नौकरी दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी का आरोप है। जैसे ही मध्यप्रदेश की पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर रवानगी के लिए शिवपुर थाने पर लेकर आई।

 

शिवपुर थाने पर अपराधी के खिलाफ रवानगी से पहले कागजी कार्यवाही पूरी कर ,जैसे ही थाने से 100 मीटर की दूरी पर पहुँचे,जहाँ पर पहले से मौजूद आरोपी के परिजनों ने हमला बोल दिया। आरोपी के परिजनों के हमले में मध्य प्रदेश पुलिस के दो जवान बुरी तरह घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही नजदीकी पुलिस ने तेजी दिखाते हुए पुलिस के साथ मारपीट करने में शामिल 5 लोगों को गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही कर रही है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...