वाराणसी: गैंगस्टर एक्ट में तीन वांछित अपराधियों पर स्थानीय नागरिकों ने आक्रोश व्यक्त करते हुए थाने पर हंगामा शुरू कर दिया। बता दें कि पूरा मामला रोहनिया थाना क्षेत्र के भवानीपुर का है जहां कच्ची शराब बनाने के उपकरण समेत 10 कुंतल से ज्यादा कच्ची लहन के साथ पुलिस ने तीन आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था।
जिसको लेकर पुलिस की ओर जिलाधिकारी के पास गैंगेस्टर एक्ट में कार्यवाही के लिए प्रार्थना पत्र भेजा था। जिलाधिकारी की ओर गैंगेस्टर एक्ट में कार्यवाही की आज्ञा मिलते ही पुलिस ने कल रात तीनो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। जिसको लेकर बसपा नेता और गिरफ्तार अभियुक्त में से एक के भाई ने थाने पर सैकड़ो ग्रामीणों को लेकर थाने पर हंगामा शुरू कर दिया।
भारी संख्या में ग्रामीणों की इकठ्ठा होने की सूचना पर एसपी ग्रामीण सीओ सदर समेत भारी संख्या में पुलिस बल भी आ गई। पुलिस ने भीड़ को तीतर-बितर करने के प्रयास पर लोगों ने थाने पर पथराव कर दिया। इस मामले में पुलिस ने फिलहाल एक बसपा नेता को हिरासत में लेकर अग्रिम कार्यवाही कर रही है।