1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. वाराणसी: पुलिसकर्मी समेत 8 नए कोरोना पॉजिटिव और मिले

वाराणसी: पुलिसकर्मी समेत 8 नए कोरोना पॉजिटिव और मिले

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
वाराणसी: पुलिसकर्मी समेत 8 नए कोरोना पॉजिटिव और मिले

{ मदन मोहन शर्मा की रिपोर्ट }

वाराणसी में 8 नए कोरोना पॉजिटिव केस मिलने से स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मच गया है, मड़ौली के दवा कारोबारी के एक और कर्मचारी की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। 

नए केस सामने आने के साथ ही वाराणसी में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 60 हो गई है। एक्टिव केस की संख्या भी बढ़ गई है।

अब 51 एक्टिव केस जिले में हो गए हैं। इनमें 48 का इलाज जिला अस्पताल और एक का बीएचयू में चल रहा है। 

लगातार कोरोना के मरीज की संख्या में बढ़ोतरी होने के कारण जिला प्रशासन से लेकर के स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मच गया है वहीं जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने 3 मई तक नगर निगम क्षेत्र पड़ने वाले सभी दुकाने पूरी तरह से बंद कर दी गई है।

आवश्यक वस्तुओं के कुछ दुकानों मैं होम डिलीवरी करने की परमिशन दी गई है लेकिन वह भी पूर्ण तरीके से शटर नहीं खोलेंगे जिसका असर वाराणसी में देखने को मिला।

नए मरीजों के मिलने के साथ ही वाराणसी में हॉटस्पॉट की संख्या भी बढ़ने की आशंका है। पहली बार गंगा पार का कोई पॉजिटिव केस सामने आया है।

इसके साथ ही लंका और जैतपुरा थाना क्षेत्रों में अभी तक कोई हॉटस्पॉट नहीं था। अब वहां से भी संक्रमित मरीज आ गए हैं।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...