कोरोना संक्रमण उत्तराखंड में अपने पैर बहुत तेजी से फैला रहा है । पिछले कुछ समय में संक्रमित मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही हैं। शनिवार को प्रदेश में कोरोना के कुल 483 नए मामले सामने आए हैं। सिर्फ अगस्त में ही अब तक 7383 कोरोना के नए मामले सामने आये है । यह अब तक आए मामलों का लगभग 51 फीसदी है। इस बीच एक अच्छी खबर यह है कि प्रदेश में स्वस्थ हुए मरीजों का आंकड़ा 10 हजार को पार कर गया है। कुल संक्रमित और स्वस्थ्य हुए मरीजों की संख्या का अगर अध्यन करें तो इन्हें 10 हजार होने में 12 दिन का अंतर रहा है। कोरोना के मरीजों का आंकड़ा 149 दिन में 10 हजार के पार पहुंचा, तो रिकवरी में यह पायदान 161 दिन में पार हुआ।
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, अलग-अलग लैब में 8374 सैंपलों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई है। जिनमें से 7891 की रिपोर्ट नेगेटिव आई है।
वही 3 मरीजों की संक्रमण की वजह से मौत हो चुकी है। अब तक प्रदेश में कुल 14566 लोग संक्रमित हो चुके हैं। जिनमे से अब तक 10021 लोग ठीक हो कर अपने घर चले गए हैं। अलग-अलग अस्पतालों और कोविड केयर सेंटर में 4286 मरीज भर्ती हैं।