Uttrakhand News: हाल ही में उत्तराखंड के कई इलाकें भारी बारिश के चलते जन-जीवन अस्त व्यस्त हो गए थे। अधिक बारिश के दौरान भूस्खलन की घटनाएं सामने बढ़ती हुई नजर आई।
बीते दिनों में शनिवार को टिहरी के तिनगढ़ गांव में एक बार फिर भूस्खलन हुआ था, जिसमें 15 आवासीय मकान मलबे में दब गए थे। घटना के बाद प्रशासन सख्त हो गया था और सुबह ही इन प्रकार के घरों को खाली करा लिया गया था, जिसके चलते कोई जन हानि नहीं हुई। ग्रामीणों को कुछ समय के लिए विनकखाल इंटर कॉलेज में शिफ्ट करा दिया गया है।
मुख्यमंत्री ने की पीड़ितों से मुलाकात
आपको बता दें कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी टिहरी आपदा प्रभावित क्षेत्र का दौरा करने के लिए पहुंचे। जहां उन्हें आपदा शिविर राजकीय इंटर कॉलेज विनयखाल में रह रहे पीड़ितों से मुलाकात की और हर प्रकार की संभव मदद का भरोसा दिलाया।
वहीं दूसरी ओर सीएम के सामने कई पीड़ित भावुक हो गए ,और अपने दुख का बयान करने लगे, खास तौर पर अपना हाल बताते समय बुजुर्ग महिलाओं के आंसू छलक गए ,जिससे मुख्यमंत्री भी भावुक हो उठे थे।
कमिश्नर भी जायजा लेने पहुंचे
आपदा पीडितों से जायजा लेने के लिए भिलंगना ब्लाक के आपदा प्रभावित क्षेत्र का जायजा लेने के लिए सोमवार को गढ़वाल कमिश्नर विनय शंकर पांडेय भी पहुंचे थे। उन्होंने लोगों से हाल जानते हुए होने वाली हर संभव मदद का भरोसा दिलाया।
साथ ही उन्होंने विनयखाल में बनाए गए राहत शिविर में रह रहे प्रभावितों के लिए जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए और उन्हें हर प्रकार की सुविधा मुहैया कराने की बात कहीं।
आपदा-पीड़ितों को दी जा रही है यह सुविधाएं
दरअसल, गढ़वाल कमिश्नर का कहना है कि आपदा पीड़ितों के जीवन को पुन पटरी पर लाने के लिए हर संभव मदद दी जा रही है, ताकि पहले के अनुरुप वह अपना जीवन सुचारु रुप से चला सकें। साथ ही कमिश्नर ने पीड़ितों को यह आश्वासन दिलाया कि आपदा प्रभावित क्षेत्र की समस्याओं के समाधान के लिए किसी भी प्रकार की धन की कमी आड़े नहीं आएगी।
वहीं दूसरी ओर उन्होंने लोगों को बताया कि सीएम भी पीडितों की मदद के लिए निरंतर प्रयास कर रहे है,और उन्होंने आपदा प्रबंधन सचिव को भी सहायता करने के निर्देश दिए हैं।
मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने कहा कि टिहरी जिला प्रशासन से आपदा प्रभावित गांवों के पुनर्वास और ट्रीटमेंट आदि कार्य के लिए जो भी प्रस्ताव आएगा उसके अनुसार बजट शीघ्र जारी करें और कार्य को अधिक से अधिक शीघ्रता से पूरा करें।
This post is written by PRIYA TOMAR