1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तराखंड
  3. Uttrakhand News: सीएम धामी ने मेधावी छात्रों का सम्मान कर वितरित किए टैब-लैपटॉप

Uttrakhand News: सीएम धामी ने मेधावी छात्रों का सम्मान कर वितरित किए टैब-लैपटॉप

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी एवं शिक्षा मंत्री डॉ. धनसिंह रावत ने प्रदेश के आठ टॉपर्स समेत अन्य जिले के प्रत्येक हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के तीन-तीन टॉपर्स को सम्मानित किया।

By: Priya Tomar 
Updated:
Uttrakhand News: सीएम धामी ने मेधावी छात्रों का सम्मान कर वितरित किए टैब-लैपटॉप

Uttrakhand News: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी एवं शिक्षा मंत्री डॉ. धनसिंह रावत ने प्रदेश के आठ टॉपर्स समेत अन्य जिले के प्रत्येक हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के तीन-तीन टॉपर्स को सम्मानित किया।

इस दौरान सीएम के हाथों से सम्मान पाकर छात्र-छात्राओं के चेहरे खिल गए। वहीं दूसरी ओर दसवीं के छात्र-छात्राओं को टैबलेट और 12वीं के होनहारों को लैपटॉप दिए गए।

छात्र देश के भविष्य

आपको बता दें कि सीएम धामी ने कहा कि अभी यह शुरुआत है,आप ही देश के भविष्य को संभालने के लिए राज्य व देश के होनहार युवा हो देश को संभाल कर चलाने की बागडोर तुम सभी के हाथ में है।

यह मत सोचना कि आप सिर्फ परिवार के बेटे हो, अब सम्मानित होने के बाद आपकी जिम्मेदारी बढ़ गई है।इसके साथ ही यहां समाज की भावनाएं आपसे जुड़ गई है।

आप सब हमारे राज्य व देश का भविष्य हैं। आप मेधावियों ने हम सबको गौरवांवित किया है।

छात्रों को दी जाएगी धनराशि : धामी

सीएम धामी ने छात्रों को कहा कि हमें सपने जरूर देखने चाहिए, आप जीवन में संकल्प लीजिए।इसके साथ ही शिक्षा मंत्री डॉ. धनसिंह रावत ने कहा कि यह छात्र हमारे होनहार देश का भविष्य हैं।

कठिन हालातों में भी बच्चों ने बेहतर मुकाम पाया है। छात्रों ने लोगों का विश्वास जीता है।

इसक साथ ही उन्होंने कहा कि 70% से ज्यादा नंबर लाने वाले छात्र-छात्राओं को कक्षा छह से 12वीं तक 600 से लेकर 1200 तक की धनराशि हर महीने दी जाएगी। इससे छात्र भी प्रोत्साहित होंगे।

छात्र अपनी क्षमता की पहचान करें: धामी

सीएम धामी ने कहा कि हमें सपने जरूर देखने चाहिए। आप जीवन में संकल्प लीजिए,किन्तु आपके संकल्प में कोई विकल्प ना हो। जिस दिन आपके संकल्प में विकल्प आ गया, आपकी मंजिल दूर हो जाएगी।

वहीं दूसरी ओर सीएम धामी का कहना है कि हमारी जिस क्षेत्र में रूचि है हमें उसे पहचानना चाहिए। हमें उस क्षेत्र में पूरे मन से काम करना चाहिए।

आप जिस भी क्षेत्र में जाएं उस क्षेत्र में स्वयं को उसमें प्रफेक्त करना चाहिए। ऐसी योजना तैयार करें कि आप उस क्षेत्र को लीड करें।

 

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...