Uttrakhand News: उत्तराखंड में गैरसैंण के भराड़ीसैण में उत्तराखंड विधानसभा के मानसून सत्र की कार्रवाई शुरू हो गई है। इस दौरान 3 दिनों के लिए आयोजित सत्र की अवधि को विपक्ष कम बता रहा है।
सत्र लगातार अभी जारी है इस दौरान सत्र में आठ नए विधेयक लाएं गए साथ ही सदन में पांच करोड़ का बजट भी पेश किया गया। इस बजट के पेश होने के साथ ही विपक्ष की ओर से सदन में सत्र की अवधि कम होने का मुद्दा उठाया गया।
विपक्ष ने एक शोध रिपोर्ट का हवाला देते हुए आरोप लगाया कि देश भर में उत्तराखंड विधानसभा की ही सबसे कम अवधि है। इस दौरान विपक्ष की ओर से सवाल उठाया जा रहा है।
उत्तराखंड विधानसभा के मानसून सत्र में प्रदेश सरकार ने सदन पटल पर अनुपूरक बजट पेश किया। इस दौरान वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने पांच हजार करोड़ रुपये से ज्यादा का अनुपूरक बजट पेश किया।
वहीं इसके साथ ही आठ विधेयक भी सदन पटल पर रखे गए।
विधानसभा सत्र के तीसरे दिन विपक्ष ने सदन में सत्र की अवधि कम होने का मुद्दा उठाया। इस दौरान विपक्ष ने एक शोध रिपोर्ट का हवाला देते हुए आरोप लगाया कि देश भर में उत्तराखंड विधानसभा की सबसे कम अवधि है।
इस पर प्रदेश सरकार का कहना है कि सदन को संचालित करने के लिए बिजनेस के आधार पर सत्र की अवधि तय की जाती है।सत्र पेश करने के दौरान विपक्ष का कहना है कि सरकार केवल संवैधानिक बाध्यता को पूरा करने के लिए सत्र को आयोजित कर रही है।
सरकार सत्र की अवधि को इसलिए नहीं बढ़ा रही है ताकि सरकार को विपक्ष के सवालों के जवाब न देना पडे। जबकि विपक्ष की ओर से जनता के मुद्दे उठाने के लिए पर्याप्त मुद्दे हैं।
कांग्रेस विधायक और नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने सरकार से मांग करते हुए मानसून सत्र की अवधि को अधिक बढ़ाने के लिए कहा।