कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ती ही जा रही है। मंगलवार को हरदोई जिले में तीन और कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। हरदोई में अब कुल संक्रमितों की संख्या 191 हो गई है, जिनमें 53 एक्टिव केस हैं। जिले में कोरोना से तीन की मौत हो चुकी है। जबकि 136 मरीज ठीक हो चुकी हैं।
उत्तर प्रदेश में सोमवार को 605 नए कोरोना पॉजिटिव सामने आए थे। सोमवार को नए मरीजों को मिलाकर कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 17,753 हो गई थी। इनमें से 11,601 मरीज ठीक होकर घर भेजे जा चुके हैं।