1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तराखंड
  3. उत्तराखंड: आज विधानसभा का होगा विशेष सत्र, जोरदार हंगामे के आसार

उत्तराखंड: आज विधानसभा का होगा विशेष सत्र, जोरदार हंगामे के आसार

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
उत्तराखंड: आज विधानसभा का होगा विशेष सत्र, जोरदार हंगामे के आसार

उत्तराखंड में आज एक दिवसीय विशेष सत्र का आयोजन किया जा रहा है। इसमें अनुसूचित जाति व जनजाति के लिए अगले 10 साल तक आरक्षण की अवधि बढ़ाने संबंधी केंद्र सरकार के निर्णय के मद्देनजर अनुसमर्थन प्रस्ताव पारित किया जाएगा। जिसे लेकर आज देहरादून में विशेष सत्र का बुलाई गई है।

देहरादून में एक दिवसीय सत्र काफी हंगामेदार होने के आसार नजर आ रहे है। सत्र में विधानसभा की कार्यमंत्रणा समिति ने चर्चा के लिए दो घंटे का समय तय किया गया।

इस सत्र में विपक्ष सरकार को घेरने के लिए कई रणनीति बना रही है। दूसरी तरफ, सरकार ने भी विपक्ष के सवालों का जवाब देने को इसी हिसाब से रणनीति तैयार की है। लिहाजा सत्र के हंगामेदार रहने के भी आसार है।

आपको बता दें कि केंद्र सरकार द्वारा संविधान में व्यवस्था की गई है जिसके अनुसार अनुसूचित जाति और जनजाति के लिए अगले 10 साल के लिए आरक्षण की अवधि को बढ़ाया गया है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...