1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तराखंड
  3. बिड़ला परिसर में बीए और बीए मॉस कम्युनिकेशन प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश के लिए मेरिट लिस्ट जारी

बिड़ला परिसर में बीए और बीए मॉस कम्युनिकेशन प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश के लिए मेरिट लिस्ट जारी

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
बिड़ला परिसर में बीए और बीए मॉस कम्युनिकेशन प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश के लिए मेरिट लिस्ट जारी

श्रीनगर: हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विवि के बिड़ला परिसर में बीए और बीए मॉस कम्युनिकेशन(ऑनर्स) प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश के लिए मेरिट लिस्ट जारी कर दी गई है।

बीए प्रथम सेमेस्टर की प्रथम कट ऑफ मेरिट में 794 छात्र-छात्राएं और बीए मॉस कम्युनिकेशन में 63 छात्र-छात्राएं शामिल हैं। छात्र-छात्राओं के लिए प्रवेश की अंतिम तिथि 25 अक्तूबर तक निर्धारित की गई है।

उक्त तिथि तक छात्र-छात्राओं को ऑनलाइन फीस जमा कर प्रवेश सुनिश्चित करना होगा। बिड़ला परिसर में बीए प्रथम सेमेस्टर प्रवेश समिति के संयोजक प्रो. वाईएस फस्र्वाण ने बीए व बीए मॉस कम्युनिकेशन में प्रवेश हेतु पहली कट ऑफ मेरिट जारी की।

बीए में प्रवेश हेतु सामान्य वर्ग के लिए कट ऑफ मेरिट 60.2 प्रतिशत रखी गई है। जबकि पत्रकारिता में प्रवेश हेतु सामान्य वर्ग के लिए कट ऑफ मेरिट 63.1 प्रतिशत है।

ईडब्लूएस, ओबीसी, एससी, एससी/पीएच और एसटी वर्ग सीटों में प्रवेश हेतु संबंधित वर्ग के सभी छात्र-छात्राएं आवेदन कर सकते हैं। प्रो. फस्र्वाण ने बताया कि बिना प्रायोगिक विषय वाले पाठ्यक्रम में प्रवेश हेतु 1310 रुपए शुल्क निर्धारित है।

जबकि एक प्रायोगिक विषय वाले पाठ्यक्रम में प्रवेश हेतु 1510 रूपए और दो प्रायोगिक विषय वाले पाठ्यक्रम में 1710 रूपए शुल्क। कहा 25 अक्तूबर के बाद रिक्त सीटों पर प्रवेश हेतु दूसरी मेरिट सूची जारी की जाएगी।

 

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...