1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तराखंड
  3. उत्तराखंड:बर्फबारी से खुशनुमा हुआ मौसम

उत्तराखंड:बर्फबारी से खुशनुमा हुआ मौसम

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
उत्तराखंड:बर्फबारी से खुशनुमा हुआ मौसम

उत्तराखंड के चमोली में बुधवार की रात को हुई बर्फबारी का स्वागत सुबह सुनहरी धूप ने किया। वहीं  ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फ की सफेद चादर ओढ़े हुए पहाड़ सुनहरी धूप में अलग ही छटा बिखेरे सैलानियों को आकर्षित कर रहे है।

वहीं निचले इलाकों में बर्फीली हवाओं से ठंड भी बढ़ रही है। मौसम विभाग के अनुसार 11 जनवरी तक लगातार प्रदेश में मौसम का यही हाल रहेगा और पहाड़ी इलाकों में हड्डियों को कपा देने वाली ठंड अब लोगों की मुसीबतें बन गई है।

भारी हिमपात के चलते थराली और देवाल विकासखंड के दूरस्थ क्षेत्र में वाहनों के पहिए थम गए वहीं राहगीरों को आवाजाही में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। थराली तहसील के अंतर्गत कुल 43 गांव बर्फबारी से प्रभावित हुए हैं।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...