1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तराखंड
  3. उत्तराखंड: कांग्रेस ने निकाली ‘देव याचना यात्रा’

उत्तराखंड: कांग्रेस ने निकाली ‘देव याचना यात्रा’

By RNI Hindi Desk 
Updated Date

(विकास नगर से संवाददाता जयसिंह बिष्ट की रिपोर्ट)

उत्तराखंड: विकास नगर के तिलक भवन में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पूर्व कैबिनेट मिनिस्टर मंत्री प्रसाद नैथानी का जोरदार स्वागत किया। इस मौके पर पत्रकारों से बातचीत में मंत्री प्रसाद ने बताया कि, तीन वर्षों से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की केंद्र व प्रदेश की सरकार जन विरोधी फैसले करती जा रही है। कांग्रेस द्वारा जिन कानून और नियमों को बनाया गया था वर्तमान सरकार उन्हें तहसनहस कर रही है।

सरकार किसी भी मामले में जन‌ पक्ष सुनने को तैयार नहीं है और इसी विरोध में कांग्रेस प्रदेश स्तर पर ‘देव याचना यात्रा’ निकाल रही है। जिसके तहत हम‌ चार धाम सहित प्रदेश के एक सौ आठ सर्वधर्म सिद्ध पीठों पर जाकर याचना लगायेंगे। हम याचना में देवताओं से प्रार्थना करेंगे की उत्तराखण्ड के लोगों की रक्षा करें संविधान की रक्षा करें देश के पीड़ित लोगों की रक्षा करें।

बता दें कि, नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) को लेकर भी प्रदेश में विरोध प्रदर्शन हुआ था। मोदी सरकार को लेकर उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला था। उन्होंने मोदी सरकार को तानाशाही सरकार कहा था।  

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...