उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत बेंगलुरु से जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे। इसके बाद वह थानों वन विश्राम गृह भी पहुंचे। अपनी विधानसभा क्षेत्र की समस्याओं को लेकर बीजेपी कार्यकर्ताओं से चर्चा की।
जिसमें कालूवाला से सैन चौकी को जोड़ने वाली सड़क और अन्य सड़कों के मुद्दे अहम रहे। पत्रकारों से बातचीत करते हुए सीएम ने कहा कि, बेंगलुरू में कृषि के क्षेत्र में उत्तराखंड को दूसरी बार अवार्ड मिला है।
वहीं उन्होंने आगे कहा कि, दूसरी बार अवार्ड मिलना एक बड़ी उपलब्धि है। पिछले साल इस अवार्ड की राशि एक करोड़ रुपए थी, लेकिन इस साल बढ़ाकर 5 करोड रुपए कर दी गई है, जो कि कुल 6 करोड़ हो गई है।
मुख्यमंत्री टीएस रावत ने आगे कहा कि, अब भारत सरकार द्वारा कृषि को प्रोत्साहन देने के लिए सूबे को 6 करोड रूपया दिया जाएगा, जिससे उत्तराखंड में कृषि की दिशा और दशा दोनों सुधरेगी।