1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. दो हजार के लिए प्रसूता को बंधक बनाने वाली हेल्थ विजिटर निलम्बित, पति को बेचना पड़ा था मंगलसूत्र

दो हजार के लिए प्रसूता को बंधक बनाने वाली हेल्थ विजिटर निलम्बित, पति को बेचना पड़ा था मंगलसूत्र

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
दो हजार के लिए प्रसूता को बंधक बनाने वाली हेल्थ विजिटर निलम्बित, पति को बेचना पड़ा था मंगलसूत्र

बलिया के नरही सीएचसी पर मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की नींद खुली है। प्रसूता को दो हजार रुपये के लिए बंधक बनाने वाली सीएचसी नरहीं की हेल्थ विजिटर (एचवी) पुष्पा राय को सीएमओ ने शुक्रवार को निलंबित कर दिया। एचवी इस केंद्र पर वर्ष 1992 से ही तैनात थी। 

सीएससी पर सोहांव ब्लॉक के रामपुर अदाई इटही निवासी बब्लू गिरी की पत्नी रानी ने बुधवार की देर रात पुत्री को जन्म दिया था।आरोप है कि दो हजार रुपये की मांग करते हुए एचवी ने पैसा नहीं देने पर जच्चा-बच्चा को डिस्चार्ज करने से मना कर दिया। इसके बाद रानी के पति बबलू गिरी ने पत्नी का मंगलसूत्र बेचकर धनराशि दी और अपनी पत्नी को डिस्चार्ज करा कर घर ले गए। साथ ही इसकी लिखित शिकायत भी बब्लू  गिरी द्वारा की गयी।

चिकित्सकीय पेशा व मानवता को तार-तार करने वाली इस घटना के सामने आने के बाद विभाग में हड़कंप मच गया। मामले की गम्भीरता को समझते हुए सीएमओ (बलिया) ने सीएचसी नरहीं अधीक्षक डॉ साकेत बिहारी शर्मा से जांच आख्या मांगी। सीएचसी अधीक्षक रिपोर्ट के आधार पर सीएमओ डॉ जितेंद्र पाल ने हेल्थ विजिटर पुष्पा राय को निलम्बित कर दिया।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...