1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. भदोही में दो पक्षों में हुई मारपीट युवक की आज इलाज के दौरान मौत

भदोही में दो पक्षों में हुई मारपीट युवक की आज इलाज के दौरान मौत

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
भदोही में दो पक्षों में हुई मारपीट युवक की आज इलाज के दौरान मौत

भदोही : भदोही में दो पक्षों में हुई मारपीट में घायल एक युवक की आज इलाज के दौरान मौत हो गई है मामले में आरोपियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क पर जाम लगा दिया जिसके बाद कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची और पुलिस ने लोगो को समझाया जिसके बाद जाम समाप्त हो सका है.

भदोही कोतवाली क्षेत्र के रया गाँव में बीती 16 सितंबर को खेत में मछली पकड़ने के दौरान दो पक्षों में मारपीट हुई थी पुलिस के मुताबिक जिसका खेत था उसने विरोध किया था जिस पर दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई थी l मारपीट में घायल 24 वर्षीय मनोज नाम के युवक की आज इलाज के दौरान मौत हो गई है.

जिसके बाद आक्रोशित परिजनों और ग्रामीणों ने भदोही – जौनपुर मार्ग पर सड़क जाम कर दी जिसके बाद कई थानों की फ़ोर्स को तैनात किया गया किसी तरह पुलिस ने सड़क जाम को खत्म कराया है पुलिस का कहना है की मारपीट के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था मौत होने के बाद अब अन्य सम्बंधित धाराएं बढ़ाई जाएगी और आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी |

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...