लखनऊ: 60 परसेंट लाभ देने के वादा करने वाले हरिओम यादव को यूपी एसटीएफ ने किया गिरफ्तार, अलास्का रियल स्टेट प्रा0लि0, अलास्का कमोडिटीज व अलास्का इंटर प्राइजेज बनाकर करते थे ठगी का धंधा, 60% प्रतिवर्ष लाभ देने का प्रलोभन देकर सैकड़ों लोगों से ठगी करने का गोरख धंधा करते थे।
लगभग 60 करोड़ रूपये इनवेस्ट कराकर उसे हड़पने का किया था काम, इस गिरोह के सरगना और अभियुक्त हरिओम यादव को UP STF ने लखनऊ से गिरफ्तार बड़ी सफलता हासिल की।