1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. यूपी : अंधविश्वास को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष , युवक की मौत, गांव में तनाव

यूपी : अंधविश्वास को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष , युवक की मौत, गांव में तनाव

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
यूपी : अंधविश्वास को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष , युवक की मौत, गांव में तनाव

बाराबंकी जिले में घर के सामने टोटका करने को लेकर हुए विवाद में दो पक्षों में जमकर संघर्ष हुआ। इस में घायल एक युवक की मौत हो गई जबकि उसकी मां गंभीर रूप से घायल है। उसे सीएचसी सतरिख में भर्ती कराया गया। मृतक के पिता ने इस मामले में पुलिस को तहरीर दी है। गांव में तनाव को देखते हुए पुलिस बल को तैनात किया गया है। सतरिख थाना के गांव बरकतही में बीती रात हुई घटना।

रात में किया जा रहा था टोटका: सतरिख थाना के गांव बरकतही निवासी जगमोहन के बेटे शिवराज (32) की तबीयत काफी समय से खराब चल रही थी। वह नशे का भी आदि था। जिससे उसके पूरे परिवार के लोग परेशान थे।  किसी तांत्रिक ने जगमोहन और उसकी पत्नी जनाका को बेटे के उपचार के लिए टोटका करने का सुझाव दिया था। रविवार की रात जनाका देवी अपने बेटे शिवराज के साथ पड़ोसी के घर के पास टोटका कर रही थी। 

टोटके का विरोध करने पर हुई मारपीट: जनाका देवी को टोटका करते हुए पड़ोस में रहने वाले बबलू और महेश पुत्र रामस्वरूप ने देख लिया। उन दोनों ने इसका विरोध किया तो मौके पर मौजूद शिवराज पुत्र जगमोहन से विवाद होने लगा। मामला बढ़ने पर दोनों पक्ष में मारपीट शुरू हो गई। इसमें जनाका देवी को चोट आई जबकि शिवराज को आंतरिक चोट लगी थी। शिवराज को जाहिरा चोट ना होने पर उसे घर में ही रहने दिया गया जबकि जनाका देवी को सीएचसी सतरिख में भर्ती कराया गया। सोमवार की भोर ही शिवराज की मौत हो गई। 

मृतक के पिता ने दी तहरीर, गांव में तनाव: घटना की जानकारी होते ही पुलिस बरकतही गांव पहुंच गए और जांच शुरू की। मृतक के पिता जगमोहन ने विपक्षी बबलू और महेश के खिलाफ तहरीर दी है। गांव में तनाव को देखते हुए पुलिस बल तैनात किया गया है। इस संबंध में कोतवाल शमशेर बहादुर सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट में ही मौत की वजह पता चलेगी।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...