उन्नाव जिले के कालू खेड़ा में लगभग सात माह पहले खोया मोबाइल सोमवार को जब मोबाइल मालिक को मिला तो उसकी खुशी का ठिकाना न रहा। मोबाइल एक युवती को मिला था जिसका लॉक सात माह बाद मोहनलालगंज में खुलवाने आई थी। जहां पुलिस की सतर्कता से मोबाइल असल मालिक को मिल गया।
कालूखेड़ा में चाट का ठेला लगाने वाले अंकित गुप्ता ने नए साल में किस्त पर लगभग बीस हजार रुपये कीमत का मोबाइल फाइनेंस कर खरीदा था। लेकिन 26 जनवरी को उसका मोबाइल बाजार में गुम हो गया था। मोबाइल एक युवती को मिला था। उसने सिम कार्ड निकाल के फेंक दिया था। लगभग सात माह तक मोबाइल को घर पर रखे रखा। सोमवार को युवती की मां मोबाइल का लॉक खुलवाने मोहनलालगंज आई। जहां शक होने पर लोगों ने पुलिस को सूचना दे दी। जिसके बाद पुलिस की मदद से मोबाइल मालिक की खोज कर उसका मोबाइल वापस दिलवाया।