सीतापुर: सीतापुर रोडवेज बस कर्मचारियों ने किया बसों का चक्का जाम, डिपो के कर्मचारियों ने ARM विमल राजन पर लगाया अभद्रता का आरोप, बस स्टॉप पर बसों का संचालन हुआ पूरी तरह ठप, सैकड़ो कर्मचारी ARM के खिलाफ कर रहे नारेबाजी, बाहर से आने वाली बसों को भी बस स्टॉप पर नही करने दिया जा रहा प्रवेश, परेसान यात्रियों की भारी भीड़ मौके पर नही मिल पा रहा यात्रा का कोई साधन, भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर कर्मचारियों को समझाने का कर रही प्रयास, नगर कोतवाली क्षेत्र के रोडवेज बस स्टॉप का पूरा मामला।