गाजियाबाद में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया। आपको बता दें पूरा 1 सप्ताह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के चलते सेवा सप्ताह के रूप में मनाया जा रहा है। इसी कड़ी में आज सड़क व परिवाहन केंद्रीय राज्य मंत्री जनरल वीके सिंह ने दिव्यांगों को ट्राई साइकिल बाटी साथ ही अन्य दिव्यांगों को भी कानों में लगाई जाने वाली मशीन आदि बाटी गई। मीडिया से बात करते हुए जनरल वीके सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी जी देश की सेवा सेवा भाव से कर रहे हैं ऐसे में उनका जन्मदिन सेवा सप्ताह के रूप में मनाया जा रहा है । वहीं दूसरी ओर उन्होंने बताया कि मोदी जी की खासियत है कि वह अंतिम छोर के व्यक्ति को भी अपने साथ लेकर चलते हैं।