1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. माफिया मुख्तार अंसारी गैंग पर पुलिस का कसता शिकंजा, अब तक 100 करोड़ की संपत्ति पर कार्रवाई

माफिया मुख्तार अंसारी गैंग पर पुलिस का कसता शिकंजा, अब तक 100 करोड़ की संपत्ति पर कार्रवाई

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
माफिया मुख्तार अंसारी गैंग पर पुलिस का कसता शिकंजा, अब तक 100 करोड़ की संपत्ति पर कार्रवाई

प्रदेश में सक्रिय माफिया मुख्तार अंसारी गैंग को पुलिस की कार्रवाइयों से अब तक 100 करोड़ रुपये से ज्यादा की चपत लगी है। इतना ही नहीं मुख्तार के सहयोगियों व परिवारीजनों के 72 शस्त्र लाइसेंस भी निरस्त-निलंबित किए गए हैं।

गृह विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार गैंगस्टर एक्ट के तहत जब्त की गई संपत्तियों में केवल सरकारी जमीनों की कीमत 66 करोड़ रुपये है। इसके साथ ही गैंग की 41 करोड़ रुपये की अवैध सालाना कमाई बंद कराई गई। गैंग के कुल 96 सदस्य अब तक गिरफ्तार किए गए हैं, जिसमें 75 गैंगस्टर एक्ट के तहत गिरफ्तार हुए। इसके अलावा सात सहयोगी ठेकेदारों के खिलाफ कार्रवाई की गई। साथ ही गुंडा एक्ट के तहत गिरोह के 12 अपराधियों को छह माह के लिए जिला बदर किया गया।

लखनऊ कमिश्नरेट में माफिया मुख्तार के निकट सहयोगी हरविन्दर सिंह उर्फ जुगनू की 2.31 करोड़ रुपये की चल-अचल संपत्तियां जब्त की गई हैं। पुलिस ने लखनऊ के अलावा वाराणसी, गाजीपुर व मऊ आदि जिलों में सक्रिय मुख्तार गैंग के सदस्यों के खिलाफ कार्रवाई की है। पुलिस ने गैंग की अवैध वसूली, मछली के अवैध कारोबार, सरकारी जमीनों पर कब्जे और अवैध स्लाटर हाउस को बंद कराया। अवैध स्लाटर हाउस के संचालन में 26 लोग गिरफ्तार किए गए। इससे गैंग की 2.5 करोड़ रुपये की अवैध वार्षिक आय बंद हुई।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...