1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. पुलिस ने अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए भारी मात्रा में बने व अधबने शस्त्र बरामद करते हुए दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया

पुलिस ने अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए भारी मात्रा में बने व अधबने शस्त्र बरामद करते हुए दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
पुलिस ने अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए भारी मात्रा में बने व अधबने शस्त्र बरामद करते हुए दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया

संभल: पुलिस अधीक्षक संभल यमुना प्रसाद के आदेश के अनुपालन में अपर पुलिस अधीक्षक आलोक कुमार जायसवाल के कुशल निर्देशन तथा पुलिस क्षेत्राधिकारी चंदौसी अशोक कुमार सिंह के कुशल नेतृत्व में चलाए जा रहे अपराधियों की धरपकड़ के अभियान में कोतवाली प्रभारी देवेंद्र कुमार शर्मा ने मय पुलिस टीम के चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर संभल रोड पर मित्तल के खेत में बंद पड़ी मेंथा फैक्ट्री के पास बने कमरे में अवैध शस्त्रों का निर्माण करते हुए दो अभियुक्तों शकील व सत्यवीर को गिरफ्तार किया।अभियुक्त शकील बिलारी कोतवाली क्षेत्र से 128A का प्रचलित दुराचारी है।पकड़े गए अभियुक्तों से 11बने व 3अधबने कुल 14 अवैध शस्त्र,10जिंदा कारतूस तथा हथियार बनाने के उपकरण भी बरामद हुए।इस विषय में पुलिस क्षेत्राधिकारी चंदौसी अशोक कुमार सिंह ने बताया कि चंदौसी कोतवाली प्रभारी देवेंद्र कुमार शर्मा को मुखबिर से सूचना मिली जिसके बाद कोतवाली प्रभारी ने छापा मारकर दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया।अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि वह इन हथियारों को बंदूक को 12000,315बोर के तमंचे को 6000 व 12बोर के तमंचे को 4500रुपये में बेचकर आर्थिक लाभ प्राप्त करते थे।

 

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...