1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. पीएम मोदी के जन्‍मदिन पर दिव्‍यांगों को सीएम की सौगात

पीएम मोदी के जन्‍मदिन पर दिव्‍यांगों को सीएम की सौगात

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
पीएम मोदी के जन्‍मदिन पर दिव्‍यांगों को सीएम की सौगात

गोरखपुर : पीएम नरेन्‍द्र मोदी के जन्‍मदिन पर सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने गोरखपुर में 110 दिव्‍यांगों को उनके जीवन को आसान बनाने वाले उपकरणों की सौगात दी। सीएम से ये सौगात पाकर दिव्‍यांगों के चेहरे खिल उठे।

सीएम ने दिव्‍यांगों को ट्राईसाइकिल, व्हीलचेयर, स्मार्टकेन, हियरिंग एड और एमआर किट जैसे उपकरण दिए। कार्यक्रम में दिव्‍यांगों की खुशी और उत्‍साह देखते ही बन रहा है। गोरखनाथ मंदिर में यह कार्यक्रम दिव्यांगजन सशक्तिकरण कार्यक्रम के तहत हुआ। इसमें दिव्यांगजनों को ट्राईसाइकिल और विभिन्न उपकरण दिए गए। मंदिर परिसर के यात्री भवन के समक्ष कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कोरोना संक्रमण को देखते हुए सोशल डिस्टेसिंग की वजह से निर्धारित संख्या में ही लोग कार्यक्रम में शामिल हुए। कार्यक्रम में दिव्‍यांगों को 40 ट्राइसाइकिल, 06 व्हीलचेयर, 20 स्मार्टकेन, 25 हियरिंग एड और 10 एमआर किट दी गई।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...