इसके अलावा अनुपम खेर समेत कई अन्य फिल्मी हस्तियां वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए इस बैठक में शिरकत कर रहे हैं। यह सभी लोग फिल्म सिटी बनाने के लिए योगी सरकार को सुझाव दें रहे हैं। इस बीच नोएडा, यमुना एक्सप्रेस-वे व अथारिटी व ग्रेटर नोएडा ने अपने-अपने यहां फिल्म सिटी बनाने के लिए जमीन संबंधी ब्यौरा व प्रस्ताव मुख्यमंत्री को भेज दिया है।
मुख्यमंत्री सबसे राय लेकर तय करेंगे कि कहां पर फिल्म सिटी बनाना उपयुक्त होगा। मुंबई फिल्म इंडस्ट्री के कलाकारों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की फिल्म सिटी संबंधी घोषणा का स्वागत किया है।
नोएडा के पास एक हजार एकड़ जमीन में नई फिल्म सिटी बसाने का प्रस्ताव
सीएम योगी आदित्यनाथ के फिल्म सिटी बनाने के ऐलान के बाद गौतमबुद्ध नगर जिले में एक और फिल्म सिटी बसाने की योजना तैयार की जा रही है। यमुना एक्सप्रेस-वे प्राधिकरण ने रविवार को दिल्ली-आगरा एक्सप्रेस-वे पर यमुना सिटी के सेक्टर 21 में एक हजार एकड़ जमीन पर फिल्म सिटी बनाने का प्रस्ताव राज्य सरकार को भेज दिया है।